समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों के अनुबंध निरस्त करने के निर्देश
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों ने योजनाओं के कार्य बंद कर दिए हैं या समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किए है, उनके अनुबंध निरस्त किए जाएं। उन्होंने अधूरे कार्यों के शीघ्र पूर्णता के निर्देश देते हुए, शेष बचे विद्युत कनेक्शनों की जानकारी ली और उन्हें यथाशीघ्र जोड़ने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री महोबे ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत काल मी सर्विस से नियोजित कर्मचारियों के वेतन भुगतान, एकल एवं समूह जल प्रदाय योजनाएं, निरीक्षण एवं अनुश्रवण, तथा आय-व्यय के अनुमोदन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आदित्य प्रताप सिंह, सभी एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।