जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ के प्राथमिक कृषक साख समिति मिसदा के विक्रेता संदीप कश्यप लगातार कर्तव्य से अनुपस्थित पाए जाने पर विधिवत पत्र के माध्यम से कई बार सूचना देने के बाद भी वह कर्तव्य में उपस्थित नहीं हो पाया जिस कारण सोसाइटी अधिनियम के अधिनियम के विभिन्न कणिकाओं के तहत पद से पृथक की कार्यवाही की गई
इस सम्बन्ध संस्था प्रबंधक रामेश्वर यादव ने बताया की दिनांक 08/05/2025 के बैठक मे प्राधिकृत अधिकारी एवं मेरे द्वारा कार्यवाही किया गया, कृत कार्यवाही से उच्च कार्यालय को भी अवगत करा दिया गया है