जांजगीर-चांपा 07 मार्च 2025/ बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। प्राचार्य, रामकृष्ण राठौर शास.पॉली. जांजगीर एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के युवाओं के लिए योजना के अंतर्गत पंजीयन, आवेदन हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक जांजगीर में 10 से 12 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर निशुल्क पंजीयन, आवेदन कर सकते है।
योजना के अंतर्गत 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, किसी नियमित जॉब/नियोजन में न हो, आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो व आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप हेतु आवेदन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (https://pminternship.mca.gov.
Trending
- ग्राम पंचायत तुस्मा मे मनाई गई गुरु घासीदास की जन्म जयंती, महिला समिति ने बाटे खीर एवं पूरी
- बाबा गुरु घासीदास जयंती पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के मरीजों को किया गया फल वितरण, पत्रकरो एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराया गया कार्यक्रम
- मनरेगा अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 को मिली सर्वसम्मत स्वीकृति, विकास कार्यों को मिले नए आयाम
- जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
- छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में संभाग आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर की ली बैठक
- चौराभांठा मध्यान्ह भोजन प्रकरण में कड़ी कार्रवाई
- युक्तधारा पोर्टल से पंचायतों के विकास को नई दिशा, 282 ग्राम पंचायतें जीआईएस प्रणाली से जुड़ी
- जिले में रोजगार मेला का आयोजन, निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा 266 पदों पर होगी भर्ती

