आरोपी संदीप नायक निवासी शिवरीनारायण वार्ड नं. 11 थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी अनिकेत टंडन निवासी घिरघोल थाना पलारी जिला बलौदाबाजार द्वारा अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को शिवरीनारायण बैंक के खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर दिनांक 22.05.2025 को
अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
⏩ चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्या श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी श्री यदुमणी सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी संदीप नायक निवासी शिवरीनारायण वार्ड नं. 11 थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा को शिवरीनारायण से पकडा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया एवं चोरी किए मोटर सायकल बरामद किया गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, आरक्षक लीलाराम साहू, तेरस साहू, द्वारीका साहू का सराहनीय योगदान रहा।