जांजगीर चाम्पा :- घर में घुसकर टांगी से किया जानलेवा हमला | महिला की हालत गंभीर, पारिवारिक रंजिश ने लिया खूनी मोड़, जमीन के झगड़े में महिला पर टांगी से ताबड़तोड़ वार,, नवागढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर… जमीन विवाद ने ली हिंसक करवट, भैंसदा गांव में एक महिला पर टांगी से जानलेवा हमला… हमलावर रिश्तेदार… घर में घुसकर किया हमला… महिला गंभीर रूप से घायल… सिम्स बिलासपुर में जारी है इलाज… घटना सीसीटीवी में कैद… आरोपी मौके से फरार… गांव में तनाव का माहौल…
घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसदा की है, जहां जमीन बेचने को लेकर पारिवारिक रंजिश इतनी बढ़ गई कि देर रात हिरेंद्र सूर्यवंशी नाम का युवक अपनी ही रिश्तेदार अनीता सूर्यवंशी के घर में घुस गया और टांगी से हमला कर दिया। महिला के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज सिम्स बिलासपुर में चल रहा है, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने कम कीमत पर अपनी जमीन किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दी थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द गिरफ्तारी होगी। ज़मीन विवादों में बढ़ रही हिंसा पर यह एक और खौफनाक उदाहरण है…