जांजगीर चाम्पा जिला जेल में बंद कैदियों को गंगाजल से कराया गया स्नान
जांजगीर चाम्पा :- आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए पवित्र आज जेलों में स्नान कराया गया। सरकार की इस पहल का मकसद महाकुंभ के ऐतिहासिक मौके पर कैदियों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना है। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर प्रदेश के जेलो में बंद कैदियों को गंगाजल से पवित्र स्नान कराया गया। सरकार की पहल पर कई जेलों में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 5 केंद्रीय जेलों, 20 जिले की जेलों और 8 उप जेलों में बंद कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया। उसी कड़ी में जांजगीर-चाम्पा जिला के जेल जांजगीर-खोखरा में आज कैदियों को गंगाजल से मंत्रोच्चार के साथ स्नान कराया गया। जिसमें जेल के कैदियों ने जेल के अंदर बने पानी की टंकियों में विशेष साज सज्जा कर कैदियों के बीच के ही कुछ पुजारी पंडितों से जेलर के हाथों, मां गंगा की आरती करवाई और जेल के सभी टंकियों में प्रयागराज से लाये गए पवित्र गंगाजल को मिलाकर जेल स्टाफ सहित समस्त कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया। कैदियों ने जेलर और जेल प्रशासन के प्रति गंगा स्नान की खुशी व्यक्त करते हुए आभार जताया।