वाहन निर्माताओं की ओर से हर महीने अपने पोर्टफोलियो की कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाते हैं। अगर इस महीने अभी तक आप गाड़ी नहीं खरीद पाए हैं तो 28 February 2025 तक किन Cars and SUVs को खरीदने पर लाखों रुपये बचाए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Hyundai Ioniq5 पर चार लाख रुपये की बचत का मौका
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Hyundai Ioniq5 को ऑफर करती है। अगर आप भी इस महीने इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको अधिकतम चार लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। कंपनी की ओर से कैश बेनिफिट के तौर पर इसकी 2024 की यूनिट्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है।
Maruti Invicto पर 2.45 लाख रुपये की बचत का मौका
मारुति की ओर से सबसे महंगी गाड़ी के तौर पर MPV सेगमेंट में Maruti Invicto को लाया जाता है। 2024 की बची हुई यूनिट्स को फरवरी के आखिर तक खरीदने पर आपको 2.45 लाख रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके टॉप वेरिएंट Alpha पर मिलेगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत 25.51 लाख रुपये से शुरू होती है।
ग्रैंड विटारा पर दो लाख से ज्यादा की बचत का मौका
फरवरी 2025 के बचे हुए दिनों में अगर Maruti Grand Vitara को खरीदा जाता है तो आप अपने 2.।8 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। एसयूवी के ऑल व्हील ड्राइव की 2024 की यूनिट्स पर यह बचत की जा सकती है। कंपनी इस एसयूवी पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, रूरल ऑफर्स के तहत यह ऑफर दे रही है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.09 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Jimny पर मिलेगा तगड़ी बचत का मौका
फरवरी 2025 में अगर आप मारुति की जिम्नी के टॉप वेरिएंट Alpha को खरीदने जा रहे हैं, तो इसकी 2024 की यूनिट्स पर इस महीने में 1.91 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से पिछले साल की बची यूनिट्स पर कैश डिस्काउंट के साथ ही बुकिंग ऑफर के तहत यह ऑफर दिया जा रहा है। वहीं इसके Zeta वेरिएंट पर इस महीने 1.20 लाख रुपये की बचत हो सकती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपये से शुरू होती है।
Honda Amaze पर भी होगी बचत
होंडा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर अमेज को लाया जाता है। इसकी दूसरी जेनरेशन पर कंपनी इस महीने 1.07 लाख रुपये के ऑफर दे रही है। पुरानी अमेज के टॉप वेरिएंट VX पर यह ऑफर दिया जा रहा है। इसके अन्य वेरिएंट्स पर 57 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। पुरानी जेनरेशन अमेज की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपये से शुरू होती है।