भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Hatchback सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली नई जेनरेशन Maruti Swift की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। नई जेनरेशन Dzire के बाद अब Swift की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया गया है। अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुआ Maruti Swift को खरीदना
मारुति की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली नई जेनरेशन Swift को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी फरवरी 2025 में की गई है और इसे आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट किया गया है।
पहले ही दी गई थी जानकारी
मारुति सुजुकी ओर से साल 2024 के आखिर में ही कीमतों को बढ़ाने की जानकारी दे दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि वह नए साल में अपने पोर्टफोलियो की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। लेकिन यह बढ़ोतरी अलग अलग गाड़ी पर अलग अलग होगी। जिसके बाद अब फरवरी में कीमतों को बढ़ाया गया है।
कितनी बढ़ी कीमत
जानकारी के मुताबिक मारुति की ओर से अपनी स्विफ्ट की कीमत में पांच हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की ओर से अलग अलग वेरिएंट की कीमतों को एक समान बढ़ाने की जगह अलग अलग बढ़ाया है। इसके अलावा कुछ वेरिएंट्स की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
किन वेरिएंट्स की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
मारुति की ओर से VXI, VXI (O) AMT, ZXI AMT, ZXI+ AMT, ZXI+ ड्यूल टोन AMT वेरिएंट्स की कीमत में पांच हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
किस कीमत पर मिलेगी गाड़ी
इसके बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले LXI की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये ही है। इसके अलावा VXI की कीमत 7.29 लाख रुपये, VXI (O) 7.56 लाख रुपये, VXI AGS 7.79 लाख रुपये, VXI (O) AGS 8.06 लाख रुपये, VXI CNG 8.19 लाख रुपये, ZXI 8.29 लाख रुपये, ZXI (O) CNG 8.46 लाख रुपये, ZXI AGS 8.79 लाख रुपये, ZXI+ 8.99 लाख रुपये, ZXI CNG 9.19 लाख रुपये, ZXI + AGS 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है।